टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 Eviction)’ इस हफ्ते जबरदस्त मोड़ पर पहुंच गया है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने न सिर्फ घरवालों की क्लास लगाई बल्कि इस बार डबल एविक्शन का ऐलान कर फैंस को भी झटका दे दिया। पहले जहां एक कंटेस्टेंट को बाहर करने की योजना थी, वहीं आखिरी वक्त पर फैसला बदलते हुए दो कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
सलमान खान ने किया डबल एविक्शन का ऐलान
इस हफ्ते नॉमिनेशन में प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा, बसीर अली और गौरव खन्ना का नाम शामिल था। लेकिन मेकर्स ने डबल एविक्शन की योजना बनाते हुए दो प्रतिभागियों को बाहर कर दिया। सलमान खान (Bigg Boss 19 Eviction) ने शनिवार के वीकेंड का वार में घोषणा की कि बसीर अली और नेहल चुडासमा को घर से बेदखल किया जा रहा है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इनमें से एक कंटेस्टेंट को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा, लेकिन मेकर्स ने साफ कर दिया कि इस बार ऐसा कोई ट्विस्ट नहीं है। सलमान के फैसले से न सिर्फ घर के सदस्य बल्कि दर्शक भी चौंक गए।
गौरव खन्ना ने मिमिक्री से लूटी महफिल
एविक्शन के बीच एपिसोड में हल्का-फुल्का माहौल भी देखने को मिला। सलमान खान ने गौरव खन्ना से कहा कि वे घरवालों की नकल उतारें। गौरव ने सबसे पहले नेहल की मिमिक्री की, जिस पर सभी हंस पड़े। इसके बाद उन्होंने तान्या और कुनिका की कॉपी की, जिससे माहौल मजेदार हो गया।
मीका सिंह ने दिया टास्क – ‘हिट या फ्लॉप’
रविवार के एपिसोड में सिंगर मीका सिंह घर में पहुंचे और कंटेस्टेंट्स को दिलचस्प टास्क दिया। उन्होंने चार्ट पर घरवालों के नाम लगवाते हुए पूछा कि अब तक कौन ‘हिट’ है और कौन ‘फ्लॉप’। इस दौरान कुनिका, गौरव और तान्या को हिट बताया गया, जबकि फरहाना और नेहल को फ्लॉप करार दिया गया। वहीं मृदुल को न हिट न फ्लॉप की कैटेगरी में रखा गया।
कैसे हुआ एलिमिनेशन
सलमान खान ने इस बार एलिमिनेशन का तरीका भी दिलचस्प रखा। उन्होंने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स — गौरव, प्रणित, नेहल और बसीर को एक “वेंटिंग मशीन” के पास बुलाया। टास्क के तहत हर कंटेस्टेंट को बॉक्सिंग बैग पर पंच मारकर अपनी नाराजगी जतानी थी।
सबसे पहले गौरव खन्ना आए और नेहल पर तंज कसते हुए पंच मारा। इसके बाद प्रणित मोरे ने फराहना पर टिप्पणी की कि उन्हें झगड़े में मजा आता है। फिर बसीर अली ने कहा कि लोग उन्हें गलत समझते हैं, जबकि वे बेहद रियल हैं। आखिर में नेहल चुडासमा वेंटिंग मशीन के पास पहुंचीं और भावुक होकर रोने लगीं। इसके बाद एलान हुआ कि नेहल और बसीर शो से बाहर हो रहे हैं।
फैंस को लगा तगड़ा झटका
डबल एविक्शन के फैसले से सोशल मीडिया पर फैंस निराश दिखे। कई लोगों ने कहा कि नेहल और बसीर शो में मजबूत दावेदार थे और उन्हें इस तरह अचानक बाहर करना अनुचित है। ट्विटर (X) पर #BiggBoss19Eviction और #JusticeForBasir ट्रेंड करने लगा।

