Ahaan Panday Aneet Padda Relationship : ‘सैयारा’ जोड़ी का रियल-लाइफ रोमांस! अनीत पड्डा के बर्थडे पर अहान पांडे का प्यारभरा पोस्ट वायरल

Ahaan Panday Aneet Padda Relationship

Ahaan Panday Aneet Padda Relationship

Ahaan Panday Aneet Padda Relationship : मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ ने जहां दर्शकों को अपनी कहानी, संगीत और निर्देशन से बांध लिया, वहीं फिल्म के लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दर्शकों ने इन दोनों की जोड़ी को इतना पसंद किया कि अब उनके बीच रियल-लाइफ कनेक्शन की चर्चा भी जोरों पर है।

इस अफवाह को और हवा तब मिली, जब अहान पांडे ने अनीत पड्डा के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक बेहद प्यारी बर्थडे विश साझा की। इस पोस्ट में दोनों की एक कैंडिड सेल्फी नजर आ रही है -अनीत आंख मारती दिख रही हैं, जबकि अहान मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर झुके हैं। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया (Ahaan Panday Aneet Padda Relationship) पर वायरल होते ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई।

अहान ने इसके बाद एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का सीन है। फोटो में अनीत का सोलो शॉट नजर आ रहा है, जिससे फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि ये दोनों जनवरी 2025 में मुंबई में हुए उस कॉन्सर्ट में साथ मौजूद थे।

Ahaan Panday Aneet Padda Relationship
Ahaan Panday Aneet Padda Relationship

एक अन्य इंस्टा स्टोरी में दोनों के हाथों पर एक जैसे कॉन्सर्ट रिस्टबैंड दिखाई दे रहे हैं। कैमरा घूमता है और अनीत की मुस्कुराहट स्क्रीन पर चमक उठती है। यह पल इतना नैचुरल (Ahaan Panday Aneet Padda Relationship) और खूबसूरत था कि फैंस ने इसे “सबसे प्यारा बर्थडे मोमेंट” बता दिया।

रेडिट और ट्विटर पर यह पोस्ट वायरल होते ही फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “भाई, ये तो कोल्डप्ले साथ में देख आए थे!” जबकि दूसरे ने कहा, “इस बार तो कैप्शन की जरूरत नहीं थी, तस्वीरें ही सब कह रही हैं।” एक अन्य ने कमेंट किया, “अब तो कन्फर्म है, दोनों रिलेशनशिप में हैं।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो अहान पांडे जल्द ही शरवरी वाघ के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं अनीत पड्डा को लेकर खबर है कि उन्होंने मैडॉक फिल्म्स की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में कियारा आडवाणी को रिप्लेस किया है।

‘सैयारा’ के बाद इन दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री अब ऑफस्क्रीन भी हकीकत का रूप लेती दिख रही है। फैंस को उम्मीद है कि अहान और अनीत की यह “फिल्मी लव स्टोरी” आगे भी इसी तरह लोगों के दिलों में जगह बनाए रखेगी।

You may have missed