AgriStack Portal Farmer Registration Chhattisgarh : किसानों की डिजिटल पहचान बनेगा एग्रीस्टैक पोर्टल, धान खरीदी समेत योजनाओं के लिए जरूरी पंजीयन

AgriStack Portal Farmer Registration Chhattisgarh

AgriStack Portal Farmer Registration Chhattisgarh : राज्य शासन ने किसानों के हित में एक बड़ा और आधुनिक कदम उठाया है। अब किसानों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल (AgriStack Portal Farmer Registration Chhattisgarh) पर पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। सहायक आयुक्त सहकारिता ने बताया कि एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। जो किसान अब तक पंजीयन से वंचित हैं, उन्हें शीघ्र ही पंजीयन कराने की सलाह दी गई है।

यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा विकसित एक डिजिटल एग्रीकल्चर इकोसिस्टम है, जिसका उद्देश्य किसानों के लिए एक एकीकृत डेटा बेस तैयार करना है। इसमें किसान की पहचान, भूमि रिकॉर्ड, आय, फसल विवरण, ऋण और बीमा से जुड़ी जानकारी दर्ज की जाएगी। पंजीयन के बाद किसानों को धान खरीदी (AgriStack Portal Farmer Registration Chhattisgarh) सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ सीधे मिलेगा।

एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन के फायदे

एग्रीस्टैक पोर्टल पर किसान आईडी बनवाने से किसानों को कई योजनाओं का लाभ सीधे मिलेगा। इसमें धान खरीदी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि मशीनीकरण योजना और मुख्यमंत्री किसान सहायता योजना शामिल हैं।

कलेक्टर कुन्दन कुमार (AgriStack Portal Farmer Registration Chhattisgarh) ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे समय रहते पंजीयन कराएं ताकि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने में कठिनाई न हो। किसान स्वयं मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय सीएससी केंद्र, सेवा सहकारी समिति और पटवारी कार्यालयों के माध्यम से भी निःशुल्क पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। किसान सीधे इस पोर्टल पर जाकर भी पंजीयन कर सकते हैं https://cgfr.agristack.gov.in/ पर।

You may have missed