Editorial: आस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को सौंप दी गई है। हालांकि टीम इंडिया में एक बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली वन-डे मैच खेलेंगे। किन्तु अचानक ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। क्रिकेट प्रेमी मुख्य चयन कर्ता अजित आगरकर के इस निर्णय से नाखुश हैं और सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को ही फिर से कप्तानी सौंपने की तथा 2027 में होने वाले वल्र्ड कप में भी उन्हें कप्तान बनाये रखने की मुहिम चला रहे हैं।
इस बारे में जय शाह ने बयान दिया है कि यदि रोहित शर्मा वन-डे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें 2027 में होने वाले वल्र्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कमान फिर से सौंपने पर विचार किया जा सकता है। यह बात तो ठीक है लेकिन आस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी से छुट्टी का टीम के प्रदर्शन पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
इस संदर्भ में पूर्व मुख्य चयनकर्ता रवि शास्त्री ने कहा है कि यदि आस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा तीनों वन-डे मैचों में शतक ठोक देंगे तो अजित आगरकर और गौतम गंभीर क्या करेंगे। वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि रोहित शर्मा ने 16 साल क्रिकेट को दिये हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बार आई सीसी ट्रॉफी जीतने की उपलब्धि हासिल की है इसलिए 2027 के वल्र्ड कप की कप्तानी के सही हकदार रोहित शर्मा है।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा का नाम टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार होता है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 56 मैचों में से 42 में जीत दर्ज की है। उनकी सफलता कप्तानी के रूप में 75 प्रतिशत है। दुनिया की तमाम क्रिकेट टीमें रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता और उनकी रणनीतिक सोच का लोहा मानती हैं। रोहित शर्मा दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वन-डे में तीन बार दोहरे शतक लगाये है और एक विश्व कप में पांच शतक लगाने वाले वे एक मात्र बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है और उनकी यह हार्दिक इच्छा है कि वे अपनी कप्तानी में भारत को 2027 का वल्र्ड कप जिताएं। दरअसल 2023 में हुए वल्र्ड कप में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को बगैर कोई मैच हारे फाइनल में पहुंचाया था लेकिन दुर्भाग्य से टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के हाथों हार गई और विश्व कप से वंचित हो गई थी। बहरहाल टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। देखना होगा कि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।
वैसे बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने इस बारे में यह बयान दिया है कि सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे महान क्रिकेटरों ने भी एक समय आने पर क्रिकेट को अलविदा कहा है। ऐसा हर खिलाड़ी का वक्त आता है। उनके इस बयान से यही जाहिर होता है कि रोहित शर्मा को अभी सिर्फ कप्तानी से हटाया गया है और 2027 का वल्र्ड कप होते तक संभवता उनकी टीम से ही छुट्टी कर दी जाएगी। बशर्ते रोहित शर्मा यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं।
कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनाा उन्हें अच्छा लगता है और वे इस बार भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कटिबद्ध है। यदि वे वास्तव में आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करके दिखाते हैं और टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे मैच की सीरिज जीतने में सफल हो जाती है तो बीसीसीआई को रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में पुनर्विचार करने पर बाध्य होना पड़ सकता है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसक यही दुआ कर रहे हैं कि रोहित शर्मा का बल्ला इस बार भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगले और वे रनों की बरसात कर टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत दिलाने में सफल हों।
दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास जो अनुभव है उसकी टीम इंडिया को वल्र्ड कप में बहुत जरूरत पड़ेगी। हालांकि टीम इंडिया में शामिल नए खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और एक के बाद एक मैच भी जीत रहे हैं लेकिन वल्र्ड कप में दुनिया की तमाम तगड़ी टीमों के साथ मुकाबला होगा और ऐसे में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे रोहित शर्मा की कप्तानी की कमी टीम इंडिया के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।