Site icon Navpradesh

Adulterated Food Seizure MP : दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई…18 लाख की 13,890 किलो मिलावटी खाद्य सामग्री जप्त, 7 संस्थानों के लाइसेंस निरस्त

Adulterated Food Seizure MP

Adulterated Food Seizure MP

Adulterated Food Seizure MP : दीपावली के त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी के खिलाफ प्रदेशभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, मध्यप्रदेश (Adulterated Food Seizure MP) दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक अक्टूबर से प्रारंभ इस विशेष अभियान में अब तक 13,890 किलोग्राम मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की जा चुकी है, जिसकी अनुमानित कीमत 17.83 लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दूध, दुग्ध उत्पाद, नमकीन, मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों के कुल 2315 नमूने जांच के लिए लिए हैं। इनमें दूध के 123, मावा के 253, पनीर के 115, मिठाइयों के 793, नमकीन के 186 और अन्य खाद्य पदार्थों के 845 नमूने शामिल हैं। जांच के बाद जिन संस्थानों में मिलावट पाई गई, वहां सख्त कार्रवाई की गई है।

नियंत्रक ने बताया कि 7 खाद्य संस्थानों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं, जबकि कई अन्य पर प्रशासनिक जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। विभाग ने सभी जिलों में सख्त निगरानी रखी है ताकि त्योहारी सीजन में जनता तक शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री ही पहुंच सके।

उन्होंने यह भी कहा कि (Adulterated Food Seizure MP) अभियान के तहत विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद, मिठाइयाँ, तेल और घी के नमूनों की अधिक जांच की जा रही है क्योंकि इनकी मांग दीपावली के दौरान सबसे अधिक रहती है। खाद्य सुरक्षा टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि मिलावटखोरी में शामिल पाए जाने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करें।

विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा और नियमित निरीक्षण किए जाएंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर जिले में संवेदनशील बाजार क्षेत्रों और उत्पादन इकाइयों पर लगातार छापेमारी की जाए। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को खाद्य सामग्री में मिलावट का संदेह हो, तो तुरंत स्थानीय खाद्य सुरक्षा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं।

Exit mobile version