ई रिक्शा से जा भिड़ी एक्टिवा, पलटा रिक्शा, छह घायल

activa, e rickshaw, collide, six people, injure, navpradesh,

accident file pic

कोरबा/नवप्रदेश। रजगामार रोड पर सोमवार को एक एक्टिवा (activa), ई-रिक्शा (e rickshaw) से जा भिड़ी (collide), जिसके कारण ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार छह लाेग (six people) घायल (injure) हो गए।

इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लाेग गायत्री महायज्ञ में शामिल होने के लिए निकले थे। दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे आईएसओ सर्टिफाइड शासकीय जिला अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर हुई।

छात्रा चला रही थी एक्टिवा

बताया जा रहा है कि कोसाबाड़ी की तरफ से एक्टिवा (activa) पर सवार होकर एक छात्रा पीजी कॉलेज जा रही थी।अस्पताल कॉलोनी की ओर से ई-रिक्शा (e rickshaw) आ रहा था।

कुछ दूर आगे दोनों वाहनों की एक दूसरे से भिड़ंत हो गई। इसमें ई-रिक्शा चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और रिक्शा पलट गया। जिससे इसमें सवार 6 लोग घायल (six people injure) हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पीड़ित अस्पताल कॉलोनी के निवासी हैं, जो गायत्री महायज्ञ में शामिल होने के लिए टीपी नगर स्टेडियम जा रहे थे। सोमवार को यज्ञ का दूसरा दिवस है।

You may have missed