Ashima Mall Bridge Construction : जल्द शुरू होगा आशिमा मॉल ब्रिज का निर्माण कार्य, ट्रैफिक व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम

Ashima Mall Bridge Construction

Ashima Mall Bridge Construction

Ashima Mall Bridge Construction : पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने बुधवार को मंत्रालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री गौर ने आशिमा मॉल ब्रिज (Ashima Mall Bridge Construction) के निर्माण, ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और अन्य विकास कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने मंत्रालय में गोविंदपुरा क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में आशिमा माल से सेज हॉस्पिटल तक बनने वाले ब्रिज और बावड़ियाकलां ब्रिज, अमृत फेस-2 सीवेज नेटवर्क, पेयजल नेटवर्क, सड़क, बिजली, पानी की टंकी के निर्माण से जुड़े विकास कार्यों पर चर्चा की।अधिकारियों ने बताया कि बाबूलाल गौर सेतु बाबड़ियाकलां ब्रिज पर ट्रैफिक सेफ्टी का कार्य हो चुका है।

प्रशासकीय स्वीकृति के बाद जल्द ही 7-7 मीटर के चार लेफ्ट टर्न और नहर के ऊपर पुलिया बनाने का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सिग्नल में लगाया जाएगा। आशिमा मॉल ब्रिज के लिए भू- की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। दीपावली के बाद भूमिपूजन के पश्चात कार्य शुरू हो जाएगा।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर (Ashima Mall Bridge Construction) ने अमृत 2.0 योजनांतर्गत प्रस्तावित सीवरेज नेटवर्क और पेयजल नेटवर्क की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्ता पूर्वक हो और इस तरह किए जाए कि भविष्य में जनता परेशान नहीं हो। लगभग 120 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क का कार्य प्रगित पर है।

ऐसे में सड़क की खुदाई के बाद कहां-कहां सड़कें दोबारा बनाना है, उसकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए। पेयजल नेटवर्क के लिए 9 टंकियों का निर्माण कार्य किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्विस रोड के निर्माण कार्य से त्यौहार के समय जनता को परेशानी ना हो। राज्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि दीपावली के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सख्ती करें।