Site icon Navpradesh

YouTuber Controversy Chhattisgarh : वायरल वीडियो से बढ़ा सियासी विवाद, यू-ट्यूबर के बयान पर मंत्री समर्थकों का थाने तक प्रदर्शन

YouTuber Controversy Chhattisgarh

YouTuber Controversy Chhattisgarh

सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से लोकप्रिय हो रही एक महिला यू-ट्यूबर का ताजा वीडियो अचानक बड़े विवाद की वजह बन गया। कुछ ही मिनटों के इस वीडियो ने राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी और मामला सीधे थाने तक पहुंच गया।

यह पूरा घटनाक्रम छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग से जुड़ा हुआ है, जहां सोशल मीडिया पर चर्चित यू-ट्यूबर आकांक्षा टोप्पो द्वारा जारी किए गए एक वीडियो (YouTuber Controversy Chhattisgarh) पर मंत्री समर्थकों ने कड़ा ऐतराज जताया है। वीडियो में उन्होंने राज्य के एक वरिष्ठ आदिवासी मंत्री को लेकर टिप्पणी की, जिसे समर्थकों ने आपत्तिजनक और मर्यादा के खिलाफ बताया है।

बताया जा रहा है कि आकांक्षा टोप्पो ने अपने वीडियो में पहले एंकरिंग करते हुए भूमिका बांधी, इसके बाद एक ऑडियो क्लिप सुनाई। वायरल ऑडियो में एक ग्रामीण और मंत्री के बीच हुई कथित बातचीत सुनाई देती है, जिसमें काम को लेकर फोन करने पर मंत्री की नाराजगी जाहिर होती है। ऑडियो सामने आने के बाद यू-ट्यूबर ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और तीखे शब्दों में टिप्पणी की।

वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते ही मंत्री समर्थकों में नाराजगी (YouTuber Controversy Chhattisgarh) बढ़ गई। समर्थकों का कहना है कि वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा और टिप्पणियां न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली भी हैं।

आठ थानों में दर्ज कराई गई शिकायत

विवाद बढ़ने के बाद मंत्री समर्थकों ने उत्तर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में थानों का रुख किया। जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर, रामानुजगंज, विजयनगर, बलरामपुर, अंबिकापुर और बैकुंठपुर सहित करीब आठ थानों में यू-ट्यूबर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि आकांक्षा टोप्पो सोशल मीडिया पर लोकप्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार सम्मानित व्यक्तियों के खिलाफ अभद्र और मानहानिकारक टिप्पणियां (YouTuber Controversy Chhattisgarh) कर रही हैं। समर्थकों ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर बहस तेज है। अब सभी की नजर पुलिस की कार्रवाई और जांच के अगले कदम पर टिकी हुई है।

Exit mobile version