Site icon Navpradesh

Youth Empowerment in Madhya Pradesh : युवाओं को सक्षम बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता : मोहन यादव

Youth Empowerment in Madhya Pradesh

Youth Empowerment in Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्विक मंच पर भारत ने अपनी साख स्थापित की है और प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल हैं।

भारत आज विश्व नेतृत्व की दिशा में अग्रसर है और यह विश्व का सबसे युवा लोकतांत्रिक देश है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी प्रभावी रूप से कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के युवा संगठित होकर आगे बढ़ रहे हैं, यह युवाओं को सक्षम बनाने की नीति (Youth Empowerment in Madhya Pradesh) का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के शंकरलाल सभागार में मध्यप्रदेश के अध्ययनरत छात्रों के संगठन मध्यांचल स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मध्यांचल उत्सव-2026 को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से आए युवाओं से संवाद ने उनकी दिल्ली यात्रा को सार्थक बना दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश के सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में शामिल है और राज्य सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है। युवाओं को सक्षम बनाना (Youth Empowerment in Madhya Pradesh) राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में निवेश, उद्योग और रोजगार के लिए सभी प्रकार की अनुकूलताएं उपलब्ध हैं।

सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि प्रदेश का युवा केवल जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बने। कृषि, तकनीक, चिकित्सा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष नीतियां लागू की गई हैं, जिससे युवा सशक्तिकरण (Youth Empowerment in Madhya Pradesh) को मजबूती मिले।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि सिंचाई रकबे में निरंतर वृद्धि हो रही है और आगामी पांच वर्षों में प्रदेश का बजट दोगुना करने का लक्ष्य तय किया गया है। पीपीपी मॉडल के तहत नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं ताकि नीट उत्तीर्ण छात्रों के माध्यम से राज्य में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जा सके।

टेक्सटाइल उद्योग में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति श्रमिक 5 हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है, जिससे रोजगार सृजन (Youth Empowerment in Madhya Pradesh) को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश बिजली सरप्लस राज्य है और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में देश में सबसे सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जिसकी दर मात्र 2 रुपये 10 पैसे है। दिल्ली मेट्रो मध्यप्रदेश की बिजली से संचालित हो रही है।

राज्य में माइनिंग सेक्टर, जैव विविधता, पर्यटन और फिल्म नीति के माध्यम से युवाओं और निवेशकों को व्यापक अवसर मिल रहे हैं, जो युवा विकास नीति (Youth Empowerment in Madhya Pradesh) को मजबूती देते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यांचल स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्याम टेलर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की प्रगति की गति दोगुनी हुई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान मां नर्मदा और बाबा महाकाल से है। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय की कल्चर काउंसिल और राजनीति विज्ञान विभाग के प्रतिनिधियों ने भी विचार रखे। बड़ी संख्या में दिल्ली में अध्ययनरत छात्र इस आयोजन में उपस्थित रहे।

Exit mobile version