रायपुर/नवप्रदेश। Youth Dialogue : नेहरू युवा केन्द्र संगठन रायपुर छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय धनेली में वाई20 कार्यक्रम अंतर्गत युवा संवाद इंडिया एट 2047 का आयोजन किया गया था।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पद्मश्री फुलबासन बाई यादव, पद्मश्री अजय मंडावी, रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय के कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति एस के सिंह, नेहरू युवा केन्द्र संगठन छग के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय सहित नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारीगण मौजूद रहे।
देशभर वाई20 का किया जा रहा है आयोजन
राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी। कहा इस वर्ष जी20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरे देशभर वाई20 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवाओं के विचार एवं सुझाव प्राप्त कर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए रोडमैप बनाने का कार्य किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री (Youth Dialogue) अनुराग ठाकुर ने कहा आजादी के 75वें वर्ष बाद भारत को गी20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है यह सम्पूर्ण देशवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने मोदी सरकार के प्रयासों को बताते हुए कहा पहले देश स्टार्टअप के मामले में बहुत पीछे हुआ करता था लेकिन मोदी जी के कार्यकाल में स्टार्टअप को नया पंख मिला जिससे अब युवा जॉब सीकर न होकर जॉब गिवर बन रहे हैं। भारत के युवा वैश्विक स्तर पर अपने कौशल और आइडिया से अलग पहचान बना रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने दिया युवाओं के प्रश्नों का उत्तर
मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं के साथ संवाद करते हुए युवाओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। दुर्ग के युवा आदित्य भारद्वाज ने युवाओं को खेल के क्षेत्र में रोजगार को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा भारत सरकार खेलों इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में एक हजार से ज्यादा ट्रेनिग सेंटर खोले जा रहे है जिसमें पूर्व खिलाड़ियों को प्रशिक्षक व सम्बन्धित स्टॉफ के रूप में रोजगार देने की योजना है। यादवेंद्र ने जी20 से भारत की आर्थिक ढांचे पर पढ़ने वाले प्रभाव को लेकर सवाल किया जिसके जवाब में बताया कि जी20 में विश्व के अनेक देशों के लोग भारत आएंगे जिससे देश में विदेशी निवेश में वॄद्धि होगी साथ ही पर्यटन व संस्कृति के प्रसार को बढ़ावा मिलेगा।
सांसद सुनील सोनी व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री के रायपुर आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के देशहित मे उठाये कठोर कदम, भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने व 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में युवा संवाद के साथ साथ विभिन्न जिलों के युवा मण्डलों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।रायपुर डिवाइओ अर्पित तिवारी, दुर्ग डिवाइओ नितिन शर्मा, अभिषेक आनंद, अदनान पॉल, चंद्रभूषण चौबे, अभिजीत डे, आर एस मिश्रा, आरती मिश्रा, एम एल सोनी, राहुल गोस्वामी सहित नेहरू युवा केन्द्र छग के अधिकारी, एनवाईवी, युवा मंडल सदस्य व रावतपूरा सरकार विश्वविद्यालय के स्टॉफ का सराहनीय (Youth Dialogue) योगदान रहा।