Site icon Navpradesh

Speech Competition : विजेताओं को युवा कांग्रेस नियुक्त करेगी प्रवक्ता

Speech Competition: Youth Congress will appoint the winners as spokesperson

Speech Competition

प्रतिभा खोज की जिम्मेदारी संभाग एवं जिला इकाइयों को

रायपुर/नवप्रदेश। Speech Competition : कांग्रेस ने भविष्य के नेता को खोजने के उद्देश्य से ‘यंग इंडिया के बोल’ नाम से एक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की घोषणा की है।यह जानकारी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के जरिए दी। युवा कांग्रेस जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को अपना प्रवक्ता नियुक्त करेगी।

भावी वक्ताओं को खोजने की पहल

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मैनुद्दीन एचजे, सुबोध हरितवाल और संजीव शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम भविष्य के वक्ताओं को खोज रहे हैं। इससे जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इकट्ठा की जानी है। आज से यह चरण शुरू हो गया है। फार्म जमा करने की आखिरी तारीख एक अक्टूबर तय की गई है। इसमें 18 से 35 वर्ष तक के लोग ही भाग ले सकेंगे।

दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को बुलाकर भाषण प्रतियोगिता (Speech Competition) कराई जाएगी। इसमें जीतने वाले पहले 5 लोगों को तत्काल ही जिला प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिला स्तर के विजेताओं के बीच यहां प्रतियोगिता होगी। इस चरण के पहले पांच विजेताओं को प्रदेश इकाई का प्रवक्ता बनाया जाएगा। हर प्रदेश से चयनित होने वाले 5-5 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 14 नवम्बर को नई दिल्ली में हिस्सा लेंगे, जिसमें जीतने वाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा।

2020 में भी हुई थी प्रतियोगिता

युवा कांग्रेस के नेताओं ने बताया की 2020 में भी ‘यंग इंडिया के बोल’ के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी चुनकर आए थे। उन्हें अलग-अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता (Speech Competition) की जिम्मेदारी दी। उन्हीं में से कुछ लोग आज राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी हैं।

प्रतिभा खोज की जिम्मेदारी संभाग एवं जिला इकाइयों को

नेताओं ने बताया कि प्रदेश में सभी संभाग मुख्यालय में इस कार्यक्रम को लांच किया जाएगा। संभाग और जिला ईकाईयों को प्रतिभा खोज के इस कार्यक्रम के प्रसार और आयोजन की जिम्मेदारी दी जा रही है। कोशिश हो रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को गूगल फॉर्म के माध्यम से इसमें आवेदन हेतु प्रोत्साहित किया जाए।

Exit mobile version