Site icon Navpradesh

Youth Congress Protest in Chhattisgarh : युवा कांग्रेस का भाजपा पर वार, कहा- अब निर्णायक लड़ाई होगी सड़क पर

Youth Congress Protest in Chhattisgarh

Youth Congress Protest in Chhattisgarh

Youth Congress Protest in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अमित पठानिया ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में भाजपा की जनविरोधी नीतियों (Youth Congress Protest in Chhattisgarh) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने संगठन की मजबूती, भविष्य की रणनीति और आंदोलन की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

अमित पठानिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस निरंतर सक्रिय और सशक्त भूमिका में है, लेकिन बदलते हालात में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता है, जिसके लिए कई अहम बदलाव किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता को ठगने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का काम कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि बढ़ते बिजली बिल (Electricity Bill Protest in Chhattisgarh) को लेकर युवा कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। आने वाले समय में राजधानी रायपुर से एक बड़ा आंदोलन शुरू होगा, जिसमें आम जनता को शामिल किया जाएगा और इस मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

प्रेस वार्ता में उन्होंने निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की:

लगातार संगठनात्मक दौरे – प्रभारी नियुक्त होने के बाद लगातार 9 दिनों तक प्रदेश का दौरा किया गया।
वोटर अधिकार यात्रा में सहभागिता – सचिन पायलट के नेतृत्व में आयोजित यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाई गई।
जिला एवं ब्लॉक स्तर की बैठकें – कार्यकर्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
संगठनात्मक बदलाव – निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त कर नए कार्यकर्ताओं को शामिल करने की घोषणा।
वोट चोरी का खुलासा (Vote Rigging Allegations by Youth Congress) – बूथ स्तर पर भाजपा की गड़बड़ियों को जनता के सामने लाने का ऐलान।
बिजली बिलों में बढ़ोतरी – जनता पर 2 से 3 गुना ज्यादा बिल का बोझ, आंदोलन का निर्णय।
भ्रष्टाचार पर दोहरा रवैया – भाजपा नेताओं पर कार्रवाई न होना, जबकि कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज होना।

अमित पठानिया ने साफ कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर निर्णायक संघर्ष करेगी। संगठन बूथ स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करेगा और जनता के हर मुद्दे पर साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने भाजपा की नीतियों को प्रदेश की जनता के खिलाफ बताया और कहा कि आने वाला आंदोलन सरकार की नींद हराम कर देगा। प्रेस वार्ता में निखिल द्विवेदी, धनंजय सिंह ठाकुर, तुषार गुहा, गुलजय अहमद, आदिल आलम खैरानी, अमिताभ घोष, प्रशांत बोकाडे, अर्जुन श्रीवास्तव और सौरभ ठाकुर उपस्थित रहे।

Exit mobile version