अमलेश्वर और रायपुर महादेवघाट से लेकर भाटागांव सब्जी मार्केट की सड़क में बेतरतीब ट्रेफिक से रोज हो रहा हादसा
रायपुर/नवप्रदेश। Youngster Died In A Road Accident : सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर, निगम आयुक्त, CEO जिला पंचायत के अलावा रायपुर RTO और डीएसपी ट्रैफिक माथापच्ची करते रहे और आज मंगलवार की सुबह अमलेश्वर के पास साहू परिवार के जवान बेटे को एमपी पासिंग कार चालक ने कुचल दिया। रफ़्तार इतनी थी की पुलिस या मेडिकल मदद जब तक मिलती उससे पहले ही युवक की मौत हो गई।
अम्लेश्वर के पास सांकरा-खमरिया मोड़ के नज़दीक आज सुबह कार बाइक भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा सुबह लगभग 8 बजे की घटना है। मृतक कोपेडिही का रहने वाला 36 वर्षीय यशवंत साहू है। घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गई थी। कार चालक का नाम अंचल मिश्रा है, जो किसी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। धारा 304 ए के तहत कार्रवाई कर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूरे मामले में अम्लेश्वर थाना पुलिस की पूरी कार्रवाई इतनी जल्दी में हुई कि आरोपी कार चालक पर लापरवाही और रांग साइड के अलावा रफ़्तार की जांच किये बिना धारा 304A की कार्रवाई की गई है। साहू परिवार का जवान बेटा भी परिवार का सहारा था जिसे मध्यप्रदेश पासिंग KIA मॉडल कार क्रमांक MP-04-EB 0196 चालक अंचल मिश्रा चला रहा था।
कलेक्टोरेट के रेडक्राॅस सभाकक्ष में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने अफसरों से कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाए। इससे सड़कों दुर्घटना को रोकने में मदद मिलेगी।
कल सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने ली थी 2 घंटे तक बैठक
बैठक में निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, आरटीओ आशीष देवांगन, डीएसपी गुरजीत सिंह आदि मौजूद थे। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर में व्हाइट डिस्टेंपर लगाया जाएगा। ताकि रात में भी आसानी से लोगों को सड़क दिखाई दे सके।