-संबित पात्रा के बयान से विवाद खड़ा हो गया
पुरी। sambit patra: श्रीजगन्नाथ के विवादित बयान पर संबित पात्रा ने कहा ‘नरेंद्र मोदी के भक्त हैं भगवान श्रीजगन्नाथ’ पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने वोटिंग से पहले बयान दिया है। इस बयान से वह विवादों में आ गए। विरोधियों ने उनकी आलोचना की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरी में रोड शो कर संबित पात्रा के लिए वोट करने की अपील की थी, लेकिन पात्रा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हमले शुरू कर दिए।
कांग्रेस, बीजेडी समेत अन्य पार्टियों ने संबित पात्रा (sambit patra) के बयान का विवादित हिस्सा शेयर कर उन पर निशाना साधा। इसके बाद अब संबित पात्रा ने इस पर सफाई दी है। यह भी कहा जाता है कि प्रायश्चित के तौर पर 3 दिन का उपवास भी रखा गया है।
संबित पात्रा का स्पष्टीकरण
विवाद के बाद संबित पात्रा (sambit patra) ने सफाई देते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब यह था कि ‘प्रधानमंत्री मोदी भगवान जगन्नाथ के कट्टर भक्त हैं। बढ़ते विवाद को देखते हुए संबित पात्रा ने आधी रात को एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा मैंने महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी के बारे में गलत बयान दिया है। मैं खुद उससे बहुत दुखी हूं। मैं महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी के चरणों में झुककर माफी मांगता हूं। मैं पश्चाताप के लिए अगले 3 दिनों तक उपवास करूंगा और मेरी गलती पर मुझे माफ किया जाए।
भगवान जगन्नाथ की पूजा सिर्फ ओडिशा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में की जाती है। उन पर करोड़ों लोगों की आस्था है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपी को संबोधित करते हुए कहा था कि भगवान जगन्नाथ को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उडिय़ा लोगों की आस्था को धक्का लगा है।
नवीन पटनायक के ट्वीट पर संबित पात्रा ने सफाई भी दी। हम सभी अपने भाषण में कभी न कभी गलतियाँ करते हैं। पुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की भारी सफलता के बाद, मैंने कई मीडिया चैनलों को बाइट दी। उन सभी में मैंने उल्लेख किया कि मोदीजी श्री जगन्नाथ महाप्रभु के बहुत बड़े भक्त हैं लेकिन एक बिंदु पर मैंने गलती से विपरीत कहा। मैं भी जानता हूं और समझता हूं। इसलिए कृपया इसे मुद्दा न बनाएं।