Site icon Navpradesh

सलमान शूटिंग में व्यस्त, काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए

year 1998, black buck poaching, film actor, salman khan, friday, jodhpur court, not appeared, navpradesh

salman khan

जोधपुर/राजस्थान। वर्ष 1998 (year 1998) के काला हिरण शिकार (black buck poaching) मामले में फिल्म अभिनेता (film actor) सलमान खान (salman khan) शुक्रवार (friday) को जोधपुर कोर्ट (jodhpur court) के सामने पेश  नहीं (not appeared) हो सके।

उन्होंने इसके पीछे अपने व्यस्त कार्यक्रम की दलील दी। सलमान (salman khan) के वकील ने कोर्ट को बताया कि अभिनेता अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वकील ने कोर्ट में सलमान (slman khan) को इस मामले को लेकर सुनवाई से कुछ दिन पहले मिली धमकी का भी उल्लेख किया। गैरी शूटर नाम के शख्स के अकाउंट से फेसबुक पर सलमान खान (salman khan) की फोटो रेड क्रास के चिह्न के साथ पोस्ट की गई थी।

कोर्ट ने अब मामले की सुनवाई 19 दिसंबर तक मुल्तवी की है। खान (slaman khan) को जोधपुर कोर्ट में सुनवाई के पहले कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि वह मामले की जांच कर रही है।

पिछले साल 5 अप्रैल को कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी। हिरण का शिकार 1998 में ‘हम साथ साथ हैं’ मूवी की शूटिंग के दौरान किया गया था। दो रात जेल में बिताने के बाद सलमान खान को जमानत मिल गई थी।

Exit mobile version