Site icon Navpradesh

Yashodhra Raje Scindhiya : खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को इंदौर के खेलो इंडिया जेम्स वेन्यू का करेंगी निरीक्षण

भोपाल, नवप्रदेश। खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आगामी जनवरी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 की तैयारियों की लगातार समीक्षा और स्थल निरीक्षण कर रही हैं।

इसी क्रम में सोमवार को सिंधिया दोपहर 2 बजे इंदौर के अभय प्रशाल, जहाँ टेबल-टेनिस और कबड्डी की प्रतियोगिताएँ होंगी तथा बॉस्केटबाल और वेट लिफ्टिंग मैदान का निरीक्षण करेंगी।

साथ ही खेल मंत्री संचालक खेल और युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगी।

खेल मंत्री सिंधिया 3.30 बजे रेसकोर्स रोड इंदौर में आईटीएफ मेन्स टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ भी करेंगी। वे शाम 5.30 बजे देवास के लिये रवाना होंगी, जहाँ पर मल्हार स्मृति हॉल में जिला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगी।

Exit mobile version