Site icon Navpradesh

भीमा कोरेगांव : यल्गार परिषद को मिली मंजूरी, ब्राह्मण महासंघ ने किया विरोध

Yalgar parishad 2021, Maharashtra govt give permission for yalgar parishad, navpradesh,

yalgar parishad 2021

Yalgar Parishad 2021 : महाराष्ट्र सरकार ने पहले नहीं दी थी मंजूरी

पुणे/ए. Yalgar Parishad 2021: भीमा कोरेगांव सौर्य दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले यल्गार परिषद के आयोजन को महाराष्ट्र्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। उल्लेखानीय है कि यल्गाार परिषद (Yalgar Parishad 2021) पहले विवादों में रह चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले माह इस परिषद के आयोजन को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।

लेकिन अब इस मंजूरी दे दी गई है। राज्य सरकार द्वारा यल्गार परिषद को मंजूरी देने पर पुणे के ब्राह्मण महासंघ ने इसका विरोध किया है। भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस के मौके पर पहले 1 जनवरी को यल्गार परिषद का आयोजन होना था, लेकिन सरकार ने इसको मंजूरी नहीं दी थी।

लेकिन इसके बाद यल्गार परिषद के आयाेजक तथा वकील बीजी कोलसे पाटील पुणे में यल्गार परिषद के आयोजन पर अड़ गए थे। उन्होंेने राज्य सरकार के पास यल्गार परिषद के आयोजन को मंजूरी के लिए फिर से गुजारिश की, जिसके बाद शर्तों के साथ आयोजन को मंजूरी मिल गई।

Exit mobile version