-ऑस्ट्रेलिया हमेशा ताबड़तोड़ पारी खेलता है, विरोधी टीम के क्रिकेटरों को हराने का कोई मौका नहीं छोड़ता
तार। wtc final 2023: टेस्ट क्रिकेट वल्र्ड कप का फाइनल कल से खेला जाएगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे। यह मैच सात जून से छह दिनों तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा। भारत के पास एक कठिन पक्ष है, क्योंकि उसने कुछ महीने पहले टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। लेकिन, इस बार खेल थोड़ा अलग होने वाला है। नए नियम लागू होंगे।
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। 2021 में पहले टूर्नामेंट में फाइनल साउथेम्प्टन में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया। अब भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर वल्र्ड कप जीतने का मौका है। इस फाइनल को लेकर दोनों देशों में जबरदस्त क्रेज है।
मैच को निपटाने के लिए पांच दिवसीय मैच को घटाकर छह दिन कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आईसीसी ने खेलने के हालात में भी कुछ बदलाव किए हैं। इससे लड़ाई रोमांचक होगी और साथ ही पारदर्शिता लाने का प्रयास किया गया है।
फाइनल में ‘सॉफ्ट सिग्नल’ नियम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यानी मैदानी अंपायर के पास फैसला रेफर करने से पहले ‘सॉफ्ट सिग्नल’ देने का अधिकार नहीं होगा। इससे पहले मैदानी अंपायर को संदेहास्पद कैच के मामले में तीसरे अंपायर को ‘सॉफ्ट सिग्नल’ देना पड़ता था। यह नियम एक जून से अंतरराष्ट्रीय मैचों में लागू कर दिया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल में, अगर मौसम बादल है और प्राकृतिक रोशनी उतनी अच्छी नहीं है, तो फ्लडलाइटें चालू हो जाएंगी। इस मैच के लिए 12 जून को रिजर्व डे (छठा दिन) रखा गया है। आईसीसी ने एक जून से अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान खतरनाक परिस्थितियों में हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है। अब तेज गेंदबाजों का सामना करते समय बल्लेबाज को हेलमेट पहनना होता है। विकेटकीपर को स्टंप के पास हेलमेट पहनना भी जरूरी है।