रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, कॉर्पोरेट कार्यालय नवा रायपुर में बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार अरोरा की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया | इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा एक नयी पहल करते हुए बैंक के सेवायुक्तों के बुजुर्ग माता पिता एवं बच्चों के माध्यम से वृक्षारोपण करवाया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके जुडाव का सन्देश दिया गया |
बैंक के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि “पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है एवं प्रत्येक नागरिक को इसे संरक्षित करने का अधिकतम प्रयास करना चाहिए | कार्यक्रम के दौरान नीम, अशोक, कदम के विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए बैंक के सभी सेवायुक्तों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं पौधों की देखभाल, समय-समय पर पानी देने तथा उनकी निगरानी करने की की शपथ ली गई |
यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि इससे समाज के विभिन्न आयु वर्गों के बीच एकता और सहयोग की भावना भी मजबूत हुई। ग्रामीण बैंक का यह प्रयास निश्चित रूप से एक प्रेरणादायक कदम है, जो आने वाले समय में अन्य संस्थाओं को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक एवं अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें ।