Site icon Navpradesh

World Environment Day : जागृति महिला समिति ने विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली रैली

Hasdeo Aranya,

मनेंद्रगढ़, नवप्रदेश। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिलासपुर के एसईसीएल मुख्यालय के निर्देशन में जागृति महिला समिति (World Environment Day) ने मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए समिति की महिलाओं ने रैली (World Environment Day) निकाली।

कार्यक्रम का आयोजन,जागृति महिला समित की प्रमुख  अंजलि कंजरकर के मुख्य आतिथ्य (World Environment Day) में संपन्न हुआl  सर्वप्रथम कंजरकर एवं उनके सखियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर,  क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की,  तदोपरांत मंदिर में आरती के लिए विद्युत वाद्य यंत्र, पुजारी को भेंट किए एवं मंदिर परिसर में ही विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया,  जहां पर जागृति महिला समिति के सदस्यों ने विभिन्न तरह के फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किएl

अपने संबोधन में कंजरकर ने कहा कि पर्यावरण हम सभी के लिए अमूल्य धरोहर है, ऐसी धरोहर जिसका कोई मोल नहींl  हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें सिर्फ काम ही नहीं दूसरे लोगों कों पर्यावरण संरक्षण- संवर्धन के प्रति जागरूक करें, तभी हमारी पृथ्वी स्वस्थ रहेगी और हम सभी स्वस्थ व  बेहतर जीवन का  लाभ ले पाएंगेl

तत्पश्चात जागृति महिला समिति के सौजन्य से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किए l आज के इस कार्यक्रम में रोजी कुमार, कांति शर्मा, श्डॉ नम्रता सिंह, डॉ प्रतिभा पाठक, अनीता आनंद, रंभा मिश्रा, श्कमला सुथार रजनी सिंह पुष्पा सिन्हा डॉ बिश्नोई, डॉ रश्मि तिवारी,  किरण वर्मा,  मंजू तिर्की, अंकिता मिश्रा एवं शबनम चौधरी समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रहीl

Exit mobile version