मैनचेस्टर। फाइनल का टिकट हासिल करने कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत। दो बार चैंपियन टीम इंडिया इस बार सेमीफाइल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जबकि दूसरे सेमीफाइल में विश्व कप दो प्रबल दावेदार इंग्लैंड और ऑस्टे्रलिया के बीच होगा कड़ा मुकाबला।
वहीं आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने लंबी छलांग लगाकार दूसरे स्थान पहुंचे है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली प्रथम स्थान पर बरकरार है। विश्व कप2019 के साथ भारतीय टीम सातवीं बार सेमीफाइल में पहुंची है।
world cup 2019: कड़े मुकाबले पर सबकी नजर, कल भिड़ेगी विराट सेना न्यूजीलैंड से
