Site icon Navpradesh

World में खतरा बढ़ा, काेरोना संक्रमित 30 लाख, मौतें…, भारत में…, हर देश का हाल

world, corona, infected persons number increas, navpradesh,

world, corona, infected persons number increas,

बीजिंग/ जिनेवा/ नई दिल्ली/ नवप्रदेश। दुनिया (world) में वैश्विक महामारी कोरोना (corona) वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और विश्वभर में अब तक इससे संक्रमित (infected persons number increas) होने वाले लोगों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़े मुताबिक दुनियाभर (world) में इस जानलेवा विषाणु कोरोना (corona) से अब तक 29.98 लाख लोग संक्रमित (infected persons number increase) हुए हैं तथा 2.07 लाख लोगों की मौत हुई है।

भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 20385 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 872 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 6184 लोग इसके संक्रमण से निजात पा चुके हैं।

अमेरिका में करीब 55 हजार मौतें


जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में अब तक 9.66 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 54881 लोगों की मृत्यु हुई है।

युरोपीय देशों में इटली सर्वाधिक प्रभावित

यूरोपीय देशों में कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित इटली में 1.98 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा अब तक 26644 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2.27 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 23190 लोगों की इसके कारण मृत्यु हुई है।

चीन में 4600 से ज्यादा मौतें

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 83912 लोग संक्रमित हुए हैं और 4637 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

फ्रांस, जर्मनी के हालात भी बदतर

कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फांस और जर्मनी में भी स्थित बदतर है। फ्रांस में अब तक 1.63 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 22890 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना वायरस से 1.58 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 5976 लोगों की मौत हुई है।

ब्रिटेन में भी खराब हो रहे हालात

इसके अलावा ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां पर इस वैश्विक महामारी से अब तक 1.55 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 20794 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।

खाड़ी देश में ईरान की हालत पतली


कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 90481 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 5710 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रूस में अब तक कोरोना संक्रमण के 80949 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 747 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।

पाकिस्तान में 281 मृत

बेल्जियम में 7094, नीदरलैंड में 4491, ब्राजील में 4286, तुर्की में 2905, कनाडा में 2663, स्वीडन में 2194, स्विट्जरलैंड में 1610 और मैक्सिको में 1391 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 13328 लोग संक्रमित हुए हैं और 281 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह दुनिया (world) में 30 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।

मन की बात में पीएम मोदी ने लॉकडाउन व रमजान को लेकर कही ये बड़ी बात

https://youtu.be/dUMJ-hUvaHc
Exit mobile version