Breaking : छत्तीसगढ़ में फिर Work From Home, शासन ने जारी किया आदेश…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होने के बाद शासन ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए Work From Home का आदेश जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय और डायरेक्टरेट के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी इस आदेश के मुताबिक मंत्रालय एवं समस्त विभाग अध्यक्ष कार्यालयों के संचालन के विषय में यह दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिसमें प्रदेश में बढ़ रहे कोरोनावायरस है तमाम दफ्तर के कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) करने की नसीहत दी गई है।
जारी आदेश में यह कहा गया है कि वर्तमान में करोना के फैलाव की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 से संबंधित असुविधा होने पर भार साधक सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने निवास से वर्क फ्रॉम होम के जरिए तमाम कामकाज कर सकेंगे।
वहीं जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं है, वे कर्मचारी Work From Home से कार्य कर सकेंगे। साथ ही ऐसे अधिकारी जिसे कोविड-19 से संबंधित कोई असुविधा है, जिससे वह कार्यालय आने में असमर्थ है। तो ऐसी स्थिति में वे भी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे।