Women Empowerment : शासकीय माता शबरी नवीन कन्या महाविद्यालय में आज स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य छात्राओं में आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की भावना का विकास करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध उद्योगपति एवं डायरेक्टर, फिल ग्रुप प्रवीण झा रहे, जिन्होंने छात्राओं को अपने उद्यमशील अनुभवों से अवगत कराते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी और नवाचार ही भारत की प्रगति का वास्तविक आधार हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के संभागीय संयोजक सुनील वास्तव (Women Empowerment) ने उद्यमिता और सामाजिक उत्तरदायित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही डॉ. नीता वास्तव (संभागीय महिला प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच) तथा मती रूपाली गुप्ता (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति एवं एमआईसी सदस्य, नगर पालिक निगम) ने भी छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. के. भंडारी के मार्गदर्शन को जाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शोभा महेश्वर ने सुसंवादित शैली में किया तथा आभार प्रदर्शन (Women Empowerment) भी उन्हीं द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे,
जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. सिन्हा, डॉ. शुक्ला, डॉ. आरती, डॉ. दीपिका, डॉ. सुरेखा, डॉ. वंदना, डॉ. सी. तिर्की, डॉ. ललिता, डॉ. दीपक शुक्ला, डॉ. एस. के. पटेल, डॉ. आर. के. पटेल, डॉ. यतिनंदनी सहित समस्त प्राध्यापक शामिल रहे। अंत में सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर सम्मेलन को सफल बनाया।…