Site icon Navpradesh

महिला को बताया वारांगना, रायपुर का व्यक्ति गिरफ्तार

woman, sex, worker, police, man, arrest

arrest

रायपुर/नवप्रदेश। महिला (woman) को वारांगना (sex worker) बताने  पर पुलिस (Police) ने  रायपुर (Raipur) के एक व्यक्ति (man) को गिरफ्तार (arrest) किया है।  गिरफ्तार व्यक्ति (25) मोवा इलाकेे का रहने वाला है। उसने किसी निजी स्कूल की शिक्षिका का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि महिला देह व्यापार में लिप्त है।

आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर इस अपराध को अंजाम दिया। महिला की शिकायत पर न्यू राजेंद्र नगर पुलिस (police) ने जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति कबाड़ी का व्यवसाय करता है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version