अहमदाबाद/नवप्रदेश। सैनिटाजर को एक महिला (woman consume sanitizer) ने हाथ पर लगाने की बजाय गटक लिया। मामला गुजरात के अहमदाबाद (ahmedabad) शहर के नरोडा क्षेत्र का है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिस सैनिटाइजर को इस्तेमाल हाथों को लगाने के लिए किया जाता है, उसे अहमदाबाद (ahmedabad) की वो महिला (woman consume sanitizer) पी गई जो खुद एक स्टाफ नर्स है।
अब महिला बीमार है और अस्पताल मे उसका इलाज चल रहा है। महिला केे सैनिटाइजर पीने की वजह भी अनोखी है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि श्यामदीप डुप्लेक्स निवासी हितेषभाई बा. राठोड की पत्नी और वेदांत अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर काम करने वाली मानसी (24) की बुधवार को उसके सास, ससुर से किसी बात को लेकर तकरार हो गयी।
इस पर मानसी ने गुस्से में आकर घर में रखा सेनेटाइजर पी लिया जिससे वह बीमार हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। (छाया प्रतीकात्मक)