मुंबई, नवप्रदेश। महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक महिला ने बस कंडक्टर की केवल इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि कंडक्टर ने उसके घर के पास बस नहीं रुकवाई। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया।
जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Woman Beat Up The Conductor) है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला और कंडक्टर के बीच बहस हो रही है।
इसी दौरान महिला, कंडक्टर को गालियां देने लगती है और थोड़ी देर बाद कंडक्टर की पिटाई कर देती है। बस में बैठे लोग महिला को समझाने की कोशिश करते हैं लेकेन महिला नहीं (Woman Beat Up The Conductor) रुकती।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। पुलिस ने कंडक्टर की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपने घर के पास बस रोकने के लिए कंडक्टर को कहा (Woman Beat Up The Conductor) था, लेकिन स्टॉप न होने की वजह से वहां बस नहीं रुकी और महिला ने कंडक्टर को गालियां देते हुए मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।