Wolf Attack Infant Kidnapping Case : मां की गोद से मासूम को दबोच ले गया भेड़िया, 10 घंटे बाद मिले कपड़े
Wolf Attack Infant Kidnapping Case
भेड़ियों के आतंक से दहले कैसरगंज रेंज के मल्लाहनपुरवा गांव में दिल दहलाने वाली घटना (Wolf Attack Infant Kidnapping Case) सामने आई है। मां की गोद में दूध पी रहे चार माह के मासूम को भेड़िया जबड़े में दबोचकर ले गया। मां के चीखते ही लोग भागे, लेकिन तब तक भेड़िया बच्चे को लेकर अंधेरे में गायब हो चुका था। घटना के लगभग 10 घंटे बाद रविवार को मासूम के कपड़े घर से करीब एक किलोमीटर दूर मिले।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मजरा मल्लाहनपुरवा निवासी किरन शनिवार देर रात अपने चार माह के बेटे सुभाष को दूध पिला रही थीं। फूस के घर में दरवाजा नहीं था, जिसका फायदा उठाते हुए भेड़िया दबे पांव भीतर घुसा और बच्चे को उठा ले गया (Wolf Attack Infant Kidnapping Case)। चीख-पुकार सुनकर गांव वाले जुटे और खोज शुरू की, लेकिन रात भर तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।
सुबह करीब नौ बजे बच्चे का कपड़ा घर से लगभग एक किलोमीटर दूर देखा गया। वन विभाग का अनुमान है कि बालक की आयु बहुत कम होने के कारण भेड़िया उसे निवाला बना चुका होगा (Wolf Attack Infant Kidnapping Case)। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय और नाराजगी दोनों बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग की लापरवाही पर भी कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है।
लगातार बढ़ रहे हमले
कैसरगंज रेंज में भेड़ियों के हमले इस वर्ष 9 सितंबर से शुरू हुए थे और अब तक थमे नहीं हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 32 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वन विभाग ने कॉम्बिंग एवं निगरानी के लिए 32 विशेष टीमें लगाई हैं और अब तक चार भेड़िए मारे भी जा चुके हैं, पर ग्रामीणों का कहना है कि खतरा अभी भी टला नहीं है। उनकी मांग है कि सुरक्षा और गश्त को और मजबूत किया जाए।
