-बैठक की रिपोर्ट पर स्पीकर विनोद सोनकर फैसला लेंगे.
नई दिल्ली। Mahua Moitra: लोकसभा की आचार समिति की आज बैठक हो रही है। इस बैठक की रिपोर्ट पर स्पीकर विनोद सोनकर फैसला लेंगे। हालाँकि, रिपोर्ट को पारित करने के लिए एक समिति का वोट लिए जाने की संभावना है। इसके बाद रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने रखी जाएगी।
यह रिपोर्ट 500 पन्नों की है। समझा जाता है कि महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता भी रद्द करने की सिफारिश की गयी है। इसमें पैसे लेकर पूछताछ करने के आरोपों की जांच की सिफारिश भी की जा सकती है।
रिपोर्ट में क्या है?
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए कमेटी ने उनके व्यवहार को आपत्तिजनक और अनैतिक बताया है। उसके आधार पर समिति अपनी रिपोर्ट में महुआ की संसदीय सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा करेगी। समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट में भारत सरकार से पूरे मामले की समयबद्ध, गहन, कानूनी और संस्थागत जांच कराने की सिफारिश की है। इसने मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी के बीच पैसे के लेनदेन की गहन जांच की भी सिफारिश की।