Site icon Navpradesh

Wife Kill Husband : पांचवीं पत्नी ने पति को पोर्न वीडियो दिखाकर कुर्सी से बांधे हाथ, फिर काटा…

wife kill husband, wife kill husband using porn video, navpradesh,

wife kill husband

Wife Kill Husband : इस हत्याकांड को 9 जून केे दिन अंजाम दिया गया था

नागपुर। Wife Kill Husband : पोर्न मूवी दिखाकर एक पत्नी द्वारा अपने पति की गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिस महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया है वह मृतक की पांचवीं पत्नी थी। इस हत्याकांड को 9 जून केे दिन अंजाम दिया गया था। मृतक का नाम लक्षमण मलिक है। लक्षमण सफाई कर्मचारी की सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे। वह आर्थिक संकट से भी गुजर रहे थे।

मृतक के फोन की जांच करने पर उसकी पांचवीं पत्नी (wife kill Husband) स्वाती अंतिम समय में उसके संपर्क में आई थी। जिसके बाद पुलिस ने स्वाती को पूछताछ के लिए बुलाया। पहले तो वह टालमटोल करती रही, लेकिन बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या के दिन वह दोपहर को ढाई बजे लक्ष्मण मलिक से मिलने के लिए गई थी।

आरोपी महिला के अन्य व्यक्ति के साथ भी अनैतिक संबंध

पुलिस केे हवाले से न्यूज 18 लोकमत में प्रकाशित खबर के मुताबिक स्वाति ने पहले तो अपने पति को पोर्न मूवी दिखाकर उत्तेजित किया, फिर उसके हाथ पैर कुर्सी से बांध दिए और घर के ही चाकू से उसका गला काट दिया। आरोपी स्वाति के और एक व्यक्ति के साथ अनैतिक संबंध होने की बात सामने आई है। जिसके कारण दोनों में वाद विवाद होते रहता था।

इसके साथ ही मृतक के पीएफ में जमा पैसे व पारिवारिक कलह से भी यह हत्या होने की बात सामने आ रही है। मामला महाराष्ट्र के नागपुर के गणेशपेठ थाना इलाके का है। अब नागपुर पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस हत्याकांड में और लोगों का भी हाथ तो नहीं है।

Exit mobile version