Site icon Navpradesh

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने क्यों भेजा बाबा रामदेव को एयर टिकट?

Baba Ramdev

Baba Ramdev

Baba Ramdev : प्रधानमंत्री से चर्चा कर 35 रू. लीटर करवाने का किया अनुरोध

रायपुर/नवप्रदेश। Baba Ramdev : पेट्रोल, डीजल के बेतहासा बढ़ते कीमतों के खिलाफ संचालित अभियान व आंदोलन के तहत् कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने आज बाबा रामदेव को देहरादून से दिल्ली की हवाई यात्रा की टिकट भेजा तथा उनसे अनुरोध किया कि दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से बात करें और पेट्रोल, डीजल की कीमत 35 रू. लीटर एवं रसोई गैस की क़ीमत 250 रू. करवाएं।

कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। विनोद तिवारी अपने साथियों के साथ 13 चरणों का आंदोलन कर चुके है।

14 वें चरण में आज बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को उनके आश्रम के निकटतम हवाई अड्डे देहरादून से दिल्ली 11 जुलाई की हवाई यात्रा का टिकट तथा अनुरोध पत्र प्रेषित कर यह अपील की है कि अपने व्यापारिक गतिविधियों से थोड़ा कीमती व्यक्त निकालकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करे और उन्हें याद दिलाएं कि आप ने आम जनता से पेट्रोल डीजल, रसोई गैस सस्ती करने, पेट्रोलियम पदार्थो से टैक्स हटाने तथा स्विस बैंक में जमा काला धान वापस लाने का वादा किया है।

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बताया कि 2014 से पहले बाबा रामदेव ही भाजपा-संघ खेमे के प्रमुख अर्थशास्त्री थे (Baba Ramdev) और उन्होंने कई जगहों पर दावा किया कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनते ही पेट्रोल-डीजल अपने बेसीक मूल्य पर बिकेगा। कीमते 35 रू. प्रति लीटर एवं रसोई गैस 250 रू. हो जायेगी।

उन्होंने तब दावा किया था कि 50 साल तक टैक्स नहीं लगाया जाएगा। बाबा रामदेव ने कई प्रमुख राष्ट्रीय चैनलों में साक्षात्कार (Baba Ramdev) के दौरान ये दावे किये थे। उनके साक्षात्कार की वीडियों रिकार्डिग और चुनावी प्रचार सभाओं की वीडियों रिकार्डिग आज भी मौजूद है। 2014 के चुनाव प्रचार में उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों, रसोई गैस की कीमतों और स्विस बैंक में जमा काला धन को प्रमुख मुद्दा बना दिया था।

2014 के चुनाव के बाद कीमतें कम होने के बजाय बेतहाशा बढ़ती गई और हालत ये है कि पेट्रोल की कीमत कई शहरों में 100 रू. प्रति लीटर को भी पार गई है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियन पदार्थो की कीमतें 2014 के मुकाबले बेहद कम हो गई है। मोदी सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थो पर भारी भरकर टैक्स लगाकर, कीमतें बढ़ाई है। 

Exit mobile version