रायपुर/नवप्रदेश। cm bhupesh baghel and anusuiya uike: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि संसद में मणिपुर घटना में जवाब देने की जगह भारतीय जनता पार्टी लोगों का ध्यान भटकाने में लगी है। भाजपा और केन्द्र सरकार मणिपुर में हुई हिंसा को छत्तीसगढ़ से जानबुझ कर जोड़ रही है क्योंकि आने वाले तीन से चार महिनों में यहा विधानसभा चुनाव होने वाले है।
सदन में जवाब देने उपस्थित नहीं हो रहे
श्री बघेल ने कहा कि मणिपुर पिछले तीन माह से जल रहा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी विदेश जा रहे देश के कई राज्यों में रैली कर रहे है लेकिन मणिपुर के मुद्दे पर सदन में जवाब देने उपस्थित नहीं हो रहे है। आने वाले कुछ माह में छत्तीसगढ़, राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है और इन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन में जाने से पहले भी मणिपुर के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लिया था ताकि राजनीतिक सरगर्मियां बनी रहे।
दोनों इंजन काम क्यों नहीं कर रहे
श्री बघेल ने आगे कहा कि मणिुपर में भाजपा की सरकार है और प्रधानमंत्री कहते है मणिपुर में डबल इंजन की सरकार तो मणिपुर पिछले 90 दिनों से जल रहा है तो उसे शांत कराने में ये दोनों इंजन काम क्यों नहीं कर रहे हैं। भाजपा हमेशा मुद्दों से भटकाने का काम करती है।
राज्यपाल अनुसुइया उइके से सीखने की जरूरत
श्री बघेल ने कहा कि भाजपा को राज्यपाल अनुसुइया उइके से सीखने की जरूरत है। उन्होंने निष्पक्ष और ऑन रिकार्ड बयान दिया है कि मणिुपर में 50,000 से ज्यादा लोग पलायन कर चुके है। हजारों की संख्या में घरों में आग लगा दी गई है और महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है उन्हें निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है। ऐसा दृश्य उन्होंने अपने जिदंगी में कभी नहीं देखा था। राज्यपाल उईके ने केन्द्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भी सौंपी है इसके बावजूद केन्द्र सरकार कोई भी निर्णय नहीं ले पा रही है।