Site icon Navpradesh

White Moose Viral Video : पानी में नहाते दिखा दुर्लभ सफेद हिरण, वीडियो हो रहा वायरल

White Moose Viral Video,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सफेद हिरण (White Moose Viral Video) का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. यह पानी से गुजरता दिख रहा है। वीडियो को अब तक 1 करोड़ 30 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं।

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो स्‍वीडन का है। वीडियो पुराना है, लेकिन ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद फिर से चर्चा में आ गया (White Moose Viral Video) है।   

White Moose की आबादी दुनिया में काफी कम है। ट्विटर पर इसे गैब्रिएल कोर्नो नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने लिखा कि White Moose का यह वीडियो स्‍वीडन के वार्मलैंड काउंटी का है। इस वीडियो को हैंस नीलसन नाम के शख्‍स ने रिकॉर्ड (White Moose Viral Video) किया था।

https://twitter.com/DamonSayles/status/1559345111343009794

वीडियो वायरल होने के बाद हैंस नीलसन ने ‘Storyful’ को बताया कि यह वीडियो उन्‍होंने 5-6 साल पहले रिकॉर्ड किया था। नीलसन ने बताया कि वह प्रकृति प्रेमी हैं। उन्‍होंने स्‍वीडन के स्‍वैरिए रेडियो से कहा कि White Moose को देखना ठीक वैसा ही था जैसे कि अफ्रीका में तेंदुआ को देखना। 

स्‍वीडन के अलावा यह कनाडा, अमेरिका के अलास्‍का में भी पाया जाता है। वैसे यह जानवर एक खास तापमान में रहना पसंद करता है, अगर 50 डिग्री फारेनहाइट से ऊपर तापमान हो जाए तो वह इस जानवर के लिए मुफीद नहीं होता।

White Moose के वायरल वीडियो पर तमाम यूजर्स के रिएक्‍शन आने शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा- काश यह मुझे मिल जाए, मैं इसका नाम ब्रूस या कुछ और रखूंगा। वहीं कई लोगों ने अपने कमेंट में लिखा- क्‍या शानदार जानवर है?

कुछ लोग तो इसकी सुंदरता पर मंत्रमुग्‍ध दिखे। वैसे गैब्रिएल कोर्नो के ट्वीट करने के बाद वीडियो को अब तक 1 करोड़ 30 लाख से अधिक व्‍यूज वीडियो को मिल चुके हैं। 75 हजार से ज्‍यादा रीट्वीट और 6 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

Exit mobile version