-बचाने के चक्कर में साथ चल रहे लोग भी हादसे का शिकार हो जाते हैं
पीलीभीत। indian railway accident: अक्सर जब उनके साथ मौजूद लोगों के साथ कोई हादसा हो जाता है तो उन्हें बचाने के चक्कर में उनके साथ मौजूद लोग भी हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुई है। यहां एक महिला चलती ट्रेन से गिरे अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी बेटी के साथ ट्रेन से कूद गई।
पुलिस ने बताया कि ट्रेन (indian railway accident) से गिरे अपने बेटे को बचाने की कोशिश में एक महिला अपनी बेटी के साथ नीचे कूद गई। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इस महिला का नाम सत्यवती है। वह अपने बेटे निखिल और बेटी सेजल के साथ बीसलपुर से शाहजहाँपुर जा रही थीं।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जब उक्त ट्रेन एक चीनी फैक्ट्री के समीप गेट पर पहुंची तो कोच के दरवाजे पर खड़े निखिल का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। यह देखकर सत्यवती डर गई और बालिका को साथ लेकर चलती ट्रेन से नीचे कूद गई। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।