Site icon Navpradesh

जब ‘लॉरेंस’ ने सलमान खान को बताया अपना पसंदीदा हीरो; भाईजान का ‘टू’ वीडियो वायरल!

When 'Lawrence' called Salman Khan his favorite hero; Bhaijaan's 'two' video goes viral!

Lawrence Bishnoi gang and salman khan

-सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा

Lawrence Bishnoi gang and salman khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस वक्त अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। परिवार के साथ-साथ सलमान के फैंस भी काफी चिंतित हैं। अजित पवार गुट के बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी बेचैनी बढ़ गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और यही गैंग कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी की गई। इसी बीच सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ‘लॉरेंस’ सलमान (Lawrence Bishnoi gang and salman khan) को बताते हैं कि उनका पसंदीदा हीरो कौन है। लेकिन ये लॉरेंस लॉरेंस बिश्नोई नहीं बल्कि कोई अलग शख्स है। सलमान खान एक बार द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। तब लॉरेंस नाम के शख्स ने सलमान के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सलमान खान कई बार द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके हैं। एक बार जब सलमान शो में थे तो ऑडियंस में बैठे एक शख्स ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा- सर, मेरा नाम लॉरेंस है, मैं बॉम्बे से हूं। आप बचपन से मेरे पसंदीदा हीरो रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान का रिएक्शन वायरल हो रहा है। लॉरेंस का नाम सुनकर सलमान मुस्कुराते भी नहीं हैं।

सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। इस बार ट्रैफिक कंट्रोल को भेजे गए मैसेज से धमकी दी गई है। संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी सहयोगी बताया है।

Exit mobile version