Site icon Navpradesh

कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त?

PM Kisan Yojana: Good news for farmers, Rs 2000 will be credited to their bank accounts today!

pm kisan yojana

नई दिल्ली(ए.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2019 में की थी। यह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस स्कीम का उद्देश्य देश के गरीब और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। देश में आज भी कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें खेती किसानी करने और जीवन में गुजर बसर करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

किसानों की इसी समस्या को कम करने के लिए भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के गरीब किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत भारत सरकार देश के गरीब किसानों को 2 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजती है। केंद्र सरकार अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुल 18 किस्तों को जारी कर चुकी है। 5 अक्तूबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आयोजित एक खास कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी।

Exit mobile version