Aaj Bebaak: चुनाव आयोग बिहार में मतदाता सूची के गहन जांच की जो कार्यवाही कर रहा है उस एसआईआर के खिलाफ राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने मोर्चा खोल रखा है। तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। समझ में नहीं आता की अपात्रों के नाम काटे जाने से महागठबंधन को दिक्कत क्या है?
अब तो तेजस्वी यादव ने धमकी दे दी है कि इस प्रक्रिया के विरोध में महागठबंधन विधानसभा चुनाव के बहिष्कार पर विचार कर सकता है। ये अतिउत्तम विचार है। जब चुनाव आयोग पर भरोसा ही नहीं है तो चुनाव का बहिष्कार ही श्रेयस्कर है।