Site icon Navpradesh

Wedding Tragedy : दुल्हन बारात का इंतजार करती रही, दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

डिंडोरी, 16 मई। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन बारात का इंतजार करती रही और दूल्हे को पुलिस उठा ले गई। दरअसल एक दूसरी लड़की ने दूल्हे पर गंभीर आरोप लगाए थे,

जिसकी वजह से पुलिस ने दूल्हे को उस समय उठा लिया जब वह बारात लेकर अपनी दुल्हन के पास जा रहा (Wedding Tragedy) था। हालांकि फिर दूल्हे ने पुलिस को बताया कि वो दूसरी लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही है, तो पुलिस ने दूल्हे को बिना जांच के छोड़ दिया और तब जाकर इस दूल्हे की रात में शादी हो पाई।

ग्राम छिंदगाव निवासी युवक की शादी कोहका गांव की एक युवती से तय हुई थी। बारात दुल्हन को लेने गांव से निकलने ही वाली थी, उससे पहले दूल्हे को पुलिस उठा ले गई और 376 का मामला दर्ज कर लिया।

दरअसल समनापुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने ग्राम छिंदगाव निवासी रूपेश राजपूत पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप (Wedding Tragedy) लगाया। युवती का कहना है कि रूपेश राजपूत लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और उसे अंधेरे में रखकर किसी अन्य लड़की से शादी का रिश्ता जोड़ लिया।

इसकी जानकारी युवती को जैसे ही लगी तो उसने इसका विरोध किया और युवक को शादी नहीं करने की बात कही, लेकिन युवक नहीं माना। इसके बाद युवती ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।

युवती ने रविवार दोपहर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि ये युवक शादी का झांसा देकर 4 सालों से कोकोमटा के जंगलों में ले जाकर उसका रेप करता (Wedding Tragedy) रहा। युवती की लिखित शिकायत के आधार पर समनापुर पुलिस ने युवक के खिलाफ 376(2) की धारा के तहत मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया।

दूल्हे का क्या कहना है?

समनापुर थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि युवक ने भी लिखित शिकायत की है कि युवती शादीशुदा है और उसे ब्लैकमेल कर रही है। जिसकी जांच की जाए। धीरज राज ने यह भी बताया कि युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है, साथ ही युवक को देर शाम थाने से छोड़ दिया गया है। थाने से छूटने के बाद युवक अपनी दुल्हन के पास पहुंचा और शादी रचाई।

Exit mobile version