Site icon Navpradesh

Video : Wedding in ppe Kit : शादी के दिन दुल्हन को कोराना, कोविड सेंटर में पीपीई किट पहनकर लिए फेरे

wedding in ppe kit, wedding in covid centre, bride and bridegroom in ppe kit, navpradesh,

wedding in ppe kit

Wedding in ppe kit : पंडित ने भी पीपीई किट पहनकर संपन्न कराया विवाह

जयपुर/ए.। wedding in ppe kit : कोरोना के कारण अधिकांश लोग अब भी अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। कई शादियां भी कोरोना के कारण रद्द हो गई है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शादी (wedding in ppe kit) के दिन दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी दूल्हे ने अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे लिए।

वो भी पीपीई किट पहनकर। दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर कोविड सेंटर में ही सात फेरे लिए। इस दौरान कोविड सेंटर में सिर्फ एक पंडित मौजूद था। वो भी पीपीई किट पहने हुए था। घटना राजस्थान के बारण के केलवारा कोविड सेंटर की है।

शादी के दिन दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण वर वधू ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लेकर साथ-साथ जीवन जीने की कसम खाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक आईएएस अधिकारी ने ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है और कमेंट भी आ रहे हैं। कुछ लोगों ने दूल्हा दुल्हन के एक दूसरे का साथ निभाने के वादे पर अमल के लिए उनकी तारीफ की है तो कुछ ने कहा कि कुछ दिन और रुक जाते।

Exit mobile version