अल्मोड़ा/नवप्रदेश। Wedding Car Accident : उत्तराखंड में अल्मोड़ा के जिस घर में शहनाई और ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंज रही थी अब वहां मातम पसरा है। बराती और घराती सब खुश थे। रातभर गीत-संगीत की महफिल सजी थी। किसी को जरा भी अंदेशा नहीं था कि शादी की खुशियां इस तरह खत्म हो जाएंगी।
विवाह बंधन में बंधकर दूल्हा दिनेश उर्फ विक्की, दुल्हन किरन (Wedding Car Accident) काफी खुश थे। हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाने के वादे कर दोनों कार में बैठकर अपने घर को निकले लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि रास्ते में हादसे में अपनों को खो देंगे। एक साथ कई परिजनों की मौत होने से दोनों सदमे में हैं।
धौलछीना में हुए कार हादसे का कारण चालक व दूल्हे के भाई मंगल सिंह को झपकी आना बताया जा रहा है। रात भर चले वैवाहिक कार्यक्रम के चलते वह ठीक से सो नहीं सके थे। मंगल सिंह कई दिनों से भाई के विवाह की तैयारी में जुटे थे। उन्हीं के कंधों पर छोटे भाई का विवाह संपन्न कराने की जिम्मेदारी थी।
दूल्हे की मां जानकी देवी ने शुक्रवार को अपने बेटे की बरात को धूमधाम से विदा किया। दूसरे दिन वह दूल्हा-दुल्हन के साथ बरातियों की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं लेकिन उन्हें पति, बेटी, पोते और बहू की मौत की खबर मिली। एक साथ अपने चार लोगों के खोने से वह बेसुध हैं। उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बता दें कि शनिवार को अल्मोड़ा के बखरियाटाना (Wedding Car Accident) में बरात की कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में दूल्हे के पिता, बहन, भतीजा और भाभी की मौत हो गई। बड़ा भाई, भतीजा और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।