दक्षिण छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी
रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather : छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से अच्छी बारिश होने से सभी नदी नाले उफान पर है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन को भी अलर्ट किया गया है।
मौसम विभाग (CG Weather) के अनुसार छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र में एक सिस्टम बना हुआ है, जिसके कारण से बारिश के साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है,जिसमे दक्षिण छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट भी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है की गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
भारी बारिश (CG Weather) की संभावना
मौसम विभाग (CG Weather) के विज्ञानी एच.पी.चंद्रा के मुताबिक एक पूर्व-पश्चिम शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर तक विस्तारित है। एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर उड़ीसा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है । चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम झारखंड और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
कल दिनांक 10 जुलाई को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में (CG Weather) गरज चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की सम्भावना है।
अब तक (9 जुलाई) की स्थिति में प्रदेश के जशपुर जिले में सबसे अधिक 397.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है और प्रदेश में सबसे कम कबीरधाम में 208.5 मिमी बारिश होना बताया गया है।