रायपुर/नवप्रदेश। Weather Forecast : देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को चिलतिलाती गर्मी सताने लगी है। वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक हीटवेव की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। मौमस विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू (हीट वेव) की स्थिति बनी रह सकती है।
हीट वेव का अलर्ट
हीट वेव का अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर मिश्रा ने गुरुवार को जारी करते हुए नागरिकों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है। मौमस विभाग की मानें तो गुरुवार को ओडिशा के बारीपदा सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा अनुगुल में 42.5 डिग्री सेल्सियस, तालचेर 42 डिग्री सेल्सियस, भवानीपाटना 42 डिग्री सेल्सियस, बलांगीर में 42 डिग्री सेल्सियस, बौद्ध में 42.5 डिग्री सेल्सियस, सोनपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, टिटिलागड़ में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ओडिशा में अगले 3 दिनों तक गर्म मौसम की स्थिति
IMD वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि हमने विशेष रूप से 14 और 15 अप्रैल के लिए चेतावनी जारी की है। ओडिशा में अगले 3 दिनों तक गर्म मौसम की स्थिति बनी रह सकती है। इसके चलते हमने नागरिकों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि दोपहर के समय जरूरी काम ना हो तो घरों के बाहर ना निकले। वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक ने कहा है कि स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र को 16 अप्रैल बंद कर दिया गया है।
तो वहीं, इस अप्रैल की शुरुआत से पहले मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम के कुछ हिस्सों और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर अप्रैल से जून तक देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया था। IMD के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार (17 अप्रैल), उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में शनिवार (15 अप्रैल) तक और बिहार में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लू चलने के आसार हैं।
मध्य और उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान वर्तमान में 40 से 42 डिग्री सेल्सियस (Weather Forecast) के बीच चल रहा है। वहीं, आईएमडी ने एक विस्तारित अवधि के पूर्वानुमान में कहा कि 20 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच कुछ दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है। अगर उत्तर प्रदेश की बात करे तो राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच सकता है।