रायपुर/नवप्रदेश। Weather Changed : पश्चिमी विक्षोभ के असर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के चलते सरगुजा संभाग को छोड़कर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का आंकलन है कि प्रदेश में इस मौसमी बदलाव के दो दिन बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि रायपुर में पारा 4 डिग्री लुढ़क गया है। इसके चलते ठंड बढ़ी है।
प्रदेश के सरगुजा संभाग को छोड़कर छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इन संभागों में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के एक दो जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वैसे जानकारों के मुताबिक बारिश के अगले दो दिन तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा।
अभी से रायपुर में बादलों से 4 डिग्री दिन का पारा गिर गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन और छाए रह सकते हैं। सर्दी बढ़ने की प्रतीक्षा में सजे गर्म कपड़ों की दुकानों में बादल घिरते ही भीड़ लगने लगी है।