Site icon Navpradesh

weather alert: राज्य में फिर होगी गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश, तापमान में 3 दिन नहीं होगा बदलाव…

Weather alert: There will be good rain with thunder in the state again, there will be no change in temperature for 3 days…

Weather alert

-इन जिलों में बारिश होने की संभावना

रायपुर/नवप्रदेश। weather alert: प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कल प्रदेश के कुछ जिलों में देर शाम जमकर बारिश हुई। वहीं प्रदेश के कुछ जिला में आज बादल छाए रहेंगे। वहीं 3 दिनों तक तापमान में बदालव नहीं होने की संभावना है। इसके साथ ही गर्मी में थोड़ी और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

मौसम विभाग (weather alert) के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इन जिलों में बिलासपुर, सरगुजा जिले शामिल है जहां बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं कुछ जिलों के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।

द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर बन रहे चक्रवाती (weather alert) परिसंचरण से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है। जिससे बारिश होने की संभावना और उमस में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

इन जिलों में होगी बारिश

वहीं आज मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा, कोरबा, दंतेवाड़ा, सुकमा, राजनांदगांव, बस्तर, बीजापुर, कांकेर और नारायणपुर में बारिश की संभावना बनी हुइै है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है। बारिश की वजह से रात का मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे। वहीं राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Exit mobile version