Site icon Navpradesh

Weather Alert: प्रदेश में 48 घंटे में फिर बरसेगा पानी, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Weather Alert: It will rain again in the state in 48 hours, alert issued for these districts

weather alert

-मौसम विभाग ने आगामी 24 और 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

रायपुर/नवप्रदेश। weather alert: प्रदेश के मौसम एक बार बदलाव होने की संभावना है। कुछ जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों के लिए मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

वहीं मौसम विभाग (weather alert) ने आगामी 48 घंटे के लिए भी प्रदेश के कुछ जिलों के लिए बारिश की संभावना व्यक्त की जिसमें धमतरी, बालोद, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नायणपुर और बीजापुर में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है।

इस सप्ताह के लिए यलो अलर्ट

मौसम विभाग केन्द्र रायपुर के अनुसार प्रदेश में अभी कई जिलों में 30 सितंबर तक मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं राजधानी से लेकर कई संभागों (weather alert) में लोग गर्मी और उमस से परेशान है। दिन के तापमान में भी वृद्धि हुई है। कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

प्रदेश में मौसम कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना है। वहीं कुछ जिलों में तेज आंधी तूफान और भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है। बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।

औसत से 5% अधिक बारिश

प्रदेश में अब तक 1162.6 मिली मीटर बारिश हो चुकी है।
बीजापुर और बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश।
बलौदाबाजार और सुकमा में औसत से अधिक पानी।

तापमान

रायपुर – 34.6 डिग्री
बिलासपुर-33.6 डिग्री
अंबिकापुर-32.4 डिग्री
जगदलपुर -32.1 डिग्री
दुर्ग -32.6 डिग्री

Exit mobile version