रायपुर/नवप्रदेश। Weather Alert: कुछ दिनों से मौसम में आए बदालाव की वजह से तापमान में अचानक वृद्धि होने से जहां गर्मी में इजाफा हुआ है वहीं हवा में नमी बढऩे से ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा अंदरूनी उड़ीसा के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है जिसके प्रभाव से दक्षिण छत्तीसगढ़ में आने वाले 24 घंटे में हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ (Weather Alert) में एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने की संभावना है। चूंकि बंगाल की खाड़ी से नमी की आपूर्ति हो रही है इसलिए प्रदेश के उत्तरी भाग में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। 14 अप्रैल को प्रदेश में एक द्रोणिका अथवा गरम/ नमी युक्त हवा का सम्मिलन क्षेत्र बन रहा है।
जिसके कारण प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में गरज चमक (Weather Alert) के साथ हल्की वर्षा होने अथवा छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में गरज चमक के साथ अंधड चलने, आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि संभावित है। ओलावृष्टि का क्षेत्र मुख्यत: जशपुर, कोरबा, सूरजपुर, अंबिकापुर और बलरामपुर रहने की संभावना है।