रायपुर, नवप्रदेश। देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है। राज्यों में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही (Weather Alert In Chhattisgarh) है। वहीं कई स्थानों पर आंधी तूफान के साथ ही ओले भी गिरे हैं। छत्तीसगढ़ में 20 मार्च तक बारिश की संभावना जताई गई है।
रविवार को भी राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। दंतेवाड़ा के गीदम में कई मकानों में पेड़ गिर गए, जिससे घरों की छतें टूट गई। तकरीबन 70 से ज्यादा गांवों में बिजली गुल है। वहीं बस्तर के 80 गांव भी अंधेरे में डूब गए हैं।
जावंगा में स्थित सीआरपीएफ की 231 वीं बटालियन में बैरक की छत टूट कर नीचे गिर गई। इससे बैरक के अंदर मौजूद 4 जवान घायल (Weather Alert In Chhattisgarh) हुए। बीजापुर और कांकेर में ओलावृष्टि हुई है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी (Weather Alert In Chhattisgarh) है।