Site icon Navpradesh

Weather Alert In CG : CG में मौसम ने फिर ली करवट,  इन 3 दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश

रायपुर, नवप्रदेश। बीते मार्च माह से देश भर के अधिकांश राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बेमौसम हो रही बरसातों ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। छत्तीसगढ़ में भी मानसून से हालात बने हुए हैं। आने वाले 3 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में अगले तीन दिन तब बारिश की संभावना जताई (Weather Alert In CG) है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके साथ ही एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इन दो सिस्टम की वजह से कई जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कई जगहों पर अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका (Weather Alert In CG) है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक 6, 7 और 8 अप्रैल को रायपुर, गरियाबंद, राजनांदगांव, कवर्धा, महासमुंद, दुर्ग, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में बारिश की संभावना (Weather Alert In CG) है। आने वाले तीन दिन दोपहर तेज गर्मी औऱ शाम होते-होते अंधड़ और बारिश हो सकती है।

Exit mobile version