Site icon Navpradesh

मौसम अलर्ट: फिर आएगा भारी बारिश का दौर, 16 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट…

Weather Alert: Heavy rain will come again, Meteorological Department has issued yellow alert for 16 districts…

cg Weather Alert

-प्रदेश में अब तक सामान्य से 3 प्रतिशत अधिक हुई बारिश

रायपुर/नवप्रदेश। Weather Alert: प्रदेश में फिर एक बार मानसून सक्रिय हो गया है। राज्य के कई जिलों में आज सुबह से ही अच्छी बारिश हो रही है। वहीं मुंगेली, बिलासपुर, पेंड्रा, कोरबा और राजधानी रायपुर में भी आज सुबह अच्छी बारिश हुई है।

मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। कुछ जिलों में सुबह और कुछ जिलों में रात में भारी बारिश हुई है। वहीं कोरबा में रात में अच्छी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर है।

राज्य मौसम विभाग (Weather Alert) ने एक बार फिर 16 जिलों में भारी बारिश की यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सक्ती, जांजगीर, बिलासपुर, बलरामपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सूरजपुर, कोरिया में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है जिससे प्रदेश के सभी संभागों में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं अब तक प्रदेश में 855.8 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 3 प्रतिशत अधिक है।

Exit mobile version