–Weather Alert: लगातार बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी
रायपुर/नवप्रदेश। Weather Alert: प्रदेश लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बालोद सहित बस्तर के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
राजधानी सहित प्रदेश में उत्तर प्रदेश में बने निम्नदाब का चक्रवात बनने से प्रदेश में पिछले तीन दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। लगातार उमस के बाद हो रही बारिश से जहां खेतों के लिए पर्याप्त पानी मिला है वहीं किसानों ने खेती का काम तेजी से बढ़ा दिया है। तीन दिन से हो रही बारिश के कारण शहर के अनेक निचले स्तर के इलाकों में पानी भर जाने के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
सावन के महीने में हो रही बारिश (Weather Alert) के फलस्वरूप खारून नदी का जल स्तर भी बढ़ा है। छत्तीसगढ़ कीराजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में कल से लगातार बारिश का दौर जारी है वही प्रदेश के कई इलाको में आज भी बारिश के आसार है कल राजधानी में सुबह से ही छाए बादल दोपहर होते ही रिमझिम फु हारों से शहर के लोगों को भिगाती रही, यह दौर देर रात तक चलता रहा।
वही मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि यूपी के ऊपर बने चक्रवाती घेरा के हटते ही गुरुवार को उत्तर तथा मध्य इलाके में अच्छी बारिश हो सकती है। लगातार बूंदा-बादी की वजह से आज तापमान सामान्य से सु नीचे रहा। कल भी इसमें बदलाव होने के आसार नहीं है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर प्रदेश कें चक्रवाती घेरा की वजह से प्रदेश में होने वाली बारिश का असर बेहद कम रहा।
बुधवार को भी बारिश का असर इसकी वजह से हल्की से मध्यम रहने के आसार है। इसके बाद सिस्टम कमजोर होगा और गुरुवार को अच्छी बारिश की संभावना है। आपको बता दे की प्रदेश में आज भी बारिश के आसार है जो उत्तर और मध्यम छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर देखने को मिलेगा वही बिलासपुर, पेंड्रारोड, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा सहित रायपुर में लगातार बारिश हो रही है प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सिमगा और बस्तर में 40 40 मिमी दर्ज को गई लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट हुई रायपुर तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।